सपूतों की शहादत

  • 9.7k
  • 6
  • 2.3k

निभाके फर्ज़ चुकाके कर्ज हो गए शहीद शहादत मेंये देश के सपूत जवान कूर्बा हुए भारतमाँ की मुहब्बत मेंकिसीने छोड़ा है माँ का आँचल तो किसीने शर से बाप की छाँव खोई हैकिसीकी हुई है गोद सूनी तो कोई गोदभराई पे नही आया हैमहेन्दि रचे हाथों से ना उतरा है वो रंग सरहद पे सोया है वो खून की नदियों के संगशहीद हुआ था माँ का बच्चा भगतसिंह उसी दिन माँ ने पैताल्लीस भगत को खोया हैजागो ओ हिन्दुस्तानी थोड़ी सी कर लो तुम रखवाली आके हमारी सरहद में कोई कर गया माँ का दामन लाल हैचैन से सोते है हम