दिल दिवाना हो गया है

  • 6.4k
  • 1
  • 2.1k

प्रिय दोस्तों इन नयनों की भाषा भी अजीब है, जो केवल दो लोंगो की ही समझ में आती है। अजब बात ये है कि इस भाषा को जानने के लिए स्कूल जाने की जरूरत नहीं है, अपने आप समझ में आ जाती है। दोस्तों, स्कूल के शुरुआती दिनों की बात है, जो अनजान दिल मिलते हैं, और उनके नयनों के बीच में कुछ बातें होती हैं, और मुहब्बत का सिलसिला आगे बढ़ता है। नायक के मन के जो भाव हैं, वो शब्दों में बयां कर रहा है और कुछ कह रहा है..... 1-