दाग...

(19)
  • 9.3k
  • 6
  • 4.2k

"मैं नहीं जाऊंगी, बोल दिया ना, फिर क्यों बार-बार तुम लोग मुझसे पूछते हो", कहकर गरिमा आज फिर अपने कमरे में चली गई, उसकी सहेलियां चुपचाप घर से बाहर चली गई l मां भी अपने कमरे में गरिमा की सारी बातें सुन रही थी पर कुछ नहीं बोली l 30 साल की गरिमा रोज मायूस होकर आईने के आगे बैठअपने चेहरे पर लगे दाग को निहारती, जो जन्म से ही उसके लिए कलंक सा बन गया था, ऐसा नहीं कि गरिमा ने कोशिश नहीं करी उसके साथ जीने की, पर हर बार वह लोगों की हंसी का शिकार हुई, तभी