मेरे दिल का हाल भाग-2

(14)
  • 9k
  • 2
  • 6.1k

मायरा अली के साथ दिल्ली आ गई। अली ने मायरा का सारा काम करा दिया था। कॉलेज में एडमिशन, हॉस्टल में रहने का इंतजाम अली ने सारा काम बखूबी करवा दिया था। दिल्ली से चलते वक्त अली ने मायरा को हिदायत दी थी कभी भी किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो मुझसे कहना। "थैंक्स अली... तुमने मेरी इतनी हेल्प की" मायरा अली को उसके नाम से ही बुलाती थी। "बस बस थैंक्स की जरूरत नहीं है.. ये तो मेरा फर्ज था" मायरा को कॉलेज आए हुए 4 महीने हो गए थे। वो मेहनत से पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज से