मेरे दिल का हाल भाग-1

(29)
  • 11.1k
  • 6
  • 11.6k

क्या बात है अम्मी ये सब किसके लिए बनाया जा रहा है.... खुशबू तो बहुत अच्छी आ रही है मायरा ने रसोई में आते हुए एक लंबी सांस लेते हुए कहा !! तुम्हारे एजाज अंकल आए हैं उनके लिए बना रही हूं एज।ज़ अंकल आए हैं... बाबा के तो वारे न्यारे हो गए होंगे मायरा ने अपनी अम्मी के गले में बाहें डालते हुए कहा!! चल हट परे जब देखो बच्ची बनी रहती है... चल जाकर ड्रेस चेंज कर नहीं तो हल्दी का दाग लग जाएगा मायरा कॉलेज से आते ही किचन में चली आई थी मायरा की अम्मी ने उसकी व्हाइट ड्रेस