एक अनचाहा रिश्ता - 1

(33)
  • 10.4k
  • 8
  • 2.1k

मुंबई एक सपनो का शहर, इस शहर ने नजाने कितनी कहानिया देखी होगी, कुछ पूरी हुई, कुछ अधूरी रह गई. हमारी कहानी उन अधूरी कहानियां से शुरू होती है. मिलिए मीरा पटेल से, एक खूबसूरत लड़की जिनकी आंखें सुबह 11:00 बजे से पहले नहीं खुलती पर ना जाने क्यों आज 8:00 बजे उठ गई. यह देख उसके पिता सुरेश पटेल चौक गए.सुरेश: गुड मॉर्निंग बेटा आज घर की सारी घड़ियां खराब हो गई है, या फिर तुम्हें बुखार है देखने दो जरा ?मीरा: डॅड पहले तो गुड मॉर्निंग. मैंने कल ही आपको बताया था ना कि आज से मैं द