तय मुताबिक सारे बच्चे सुबह सुबह घर के आंगन में जमा हो गए .अपनी सारे सामान के साथ हर एक के पास एक बँग एक वॉटर बॅग और कुछ सामान था.रात को ही सब ने अपनी मां को बता दिया था कि वो कल खेत मै हि खेलेंगे .इस बात से खुश होकर उनकी मां ने भी उन्हें अच्छा खासा टिफिन बना कर दिया था और फिर सब दादाजी के साथ खेत की तरफ बढ़ ने लगे. जाते वक्त ही उन्होंने दादा जि से जंगल के बारे में छोटी मोठी सारी जानकारी ले ली थी और खेत पहुंचने पर उन्होंने