यात्रा संस्मरण - “पोखरा मे गुप्तेश्वर गुफा का रोमांच”

(17)
  • 16k
  • 2.9k

हमारे पड़ोसी देश नेपाल का विख्यात पर्यटन स्थल है पोखरा विशाल झीलें, कल-कल करते हुए झरने, लंबी और गहरी गुफाएं, ऊँचे पहाड़ों पर बर्फ की सफ़ेद चादर और मनमोहक हरियाली में लिपटी प्राकृतिक सुषमा इस शहर में पर्यटकों का मन मोह लेती हैं