पहला घूंट

(137)
  • 6.3k
  • 17
  • 2.1k

फेसबुक पर हुई दोस्ती के काफी दिन messanger chat के बाद जब उस दोस्त ने मेरी मिलने की इच्छा पर जब अपना इजहार जताया तो मिलने पहुंचते ही जैसे उसको देखा तो देखता ही रह गया इतनी खुबसुरत !! जैसी प्रोफाइल picture में देखता था उससे भी ज्यादा .. जब shake hand के बहाने मेरे हाथ ने उसके मखमली नर्म हाथो को छुआ तो कुछ ऐसा हुआ जैसे सीधे चाँद को ही छू लिया .. खुद एकदम निशब्द . मौन , सहमा सहमा सा उसके बाद उसके नर्म कोमल हाथों से बनी चाय का वो पहला घूंट पिया तो दिल