अहसास.

  • 4.3k
  • 1
  • 1.3k

मां बहुत भूख बहुत लगी है.... जल्दी खाना लगाओ राज ने कोट सोफे पर डालते हुए कहा। लेकिन मां को फोन पर बातें करते देख राज बाथरूम में घुस गया!! बेटा तीन दिन से तुम लेट आ रहे हो... क्या बात है माँँ ने पानी का जग टेबल पर रखते हुए कहा!! माँँ...फेस्टिवल सीजन है कस्टमर भी ज्यादा आ रहे हैं.... बस इसी वजह से देर हो जाती है राज ने पालग की सब्जी प्लेट में डालते हुए कहा आज आप बहुत खुश लग रही है क्या बात है अभी तेरी लता आंटी का फोन आया था... बता रही थी कि रश्मि को