खाली हाथ आखिरी भाग

(13)
  • 5.9k
  • 2
  • 1.2k

"देखो रानो अब निखिल को तुम्हे ही संभालना है और ये कैसे होगा ये तुम्हें सोचना है"  प्रमिला अपनी बात कह कर जाने के लिए उठ गई 'और एक बात का आगे से ध्यान रखना अपने झगड़े को अपने कमरे तक ही सीमित रखना.... मैं नहीं चाहती कि इस घर की बातें नौकरों के जरिए बाहर निकले" प्रमिला ने जाते हुए सख्ती से कहा। और रानो चाह कर भी कुछ नहीं बोल पाई!!निखिल अपने काम के चक्कर में ये भूल चुका था कि उसकी एक पत्नी भी है जो उसका घर में बेसब्री से इंतजार करती है। उसके मुंह से