दास्तान-ए-अश्क - 9

(31)
  • 9.3k
  • 4
  • 2.5k

(अगले पार्ट में हमने देखा कि प्रीति रोती हुई उसके पास आती है और कहती है कि मुझे बचा लो !वह लड़का उसके लिए ठीक नहीं था!अब आगे) रोते बिलखते प्रीति उसके सीने से लिपट कर कहती है दीदी मुझे बचा लो...! मुझे यह शादी नहीं करनी है..?घबराकर वह पूछती है ! क्या हुआ प्रीति ?क्या बात है? दीदी वह लड़का अच्छा नहीं है? वह लड़का किन्नरों के संग गाता बजाता है अजीब सी हरकतें करता रहता है..! तुझे यह बात किसने बताई..? संजीदगी से उसने पूछा था!मेरी ताई जी की छोटी बेटी ने यह बात मुझे बताइ है!