जूठी दादी

(28)
  • 5.2k
  • 5
  • 1.5k

बुढ़ापा और बीमारी दोनों कष्ट-दायक अवस्थाएँ मानी जाती हैं अधिकतर लोग इन परिस्थितिओं में टूट कर बिखर जाते हैं, लेकिन इस छोटी सी कहानी की खुराफाती दादी तो किसी और मिट्टी की बनी है इन अम्माजी को तो टेंशन लेने में नहीं पर देने में मज़ा आता है खुद की तकलीफ में दुसरे चिंता करें, दिन में हर दम स्पॉट-लाइट इन पर ही रहे, खाना बने तो पहली थाली इनकी सझे, कोई फैसला हों तो सब से पहले इन की सलाह ली जाये, ऐसी सोच रखने वाली खुर्राट दादी की कहानी अब शुरू होती है घर की बड़ी बेटी होने