हिना

(30)
  • 8.9k
  • 8
  • 1.7k

हिना खूबसूरत हिना को पत्नी रूप में पाकर सुहैल बहुत खुश था, दिल्ली में रंजीत नगर के तीन कमरों वाले फ्लैट में अपनी गृहस्थी की शुरुआत की। “”अब तो पूरा हफ्ता गुजर गया, कब तक छुट्टी करोगे, आज नहीं तो कल, काम पर तो जाना ही पड़ेगा, कमाओगे नहीं तो खाएँगे क्या? हिना ने सुहैल को समझाना चाहा........ “हिना मेरी जान! तुम इतनी खूबसूयत हो कि तुम्हें छोड़ कर जाने का मन ही नहीं करता, दिन रात तुम्हारे पास रहकर भी दिल नहीं भरता, ना जाने कैसी प्यास है, कुआं मेरे पास है फिर भी मेरे प्यार की प्यास नहीं