परियों का देश थाईलैंड

(28)
  • 15.3k
  • 6
  • 2.4k

मेरे मन में विदेश घूमने की चाह दशकों से रही है, लेकिन समयाभाव, आर्थिक तंगी और अत्यधिक जिम्मेदारियों के कारण उम्र के 50 बसंत पार कर गया, पर कहीं घर से बाहर निकल ही नही पाया।अचानक से अमूल्या हर्ब्स से जुड़ने के बाद हमारे पर निकल आये और हम जा पहुँचे,बौद्ध हिन्दू सांस्कृतिक धरोहरों से आच्छादित राम,विष्णु की नगरी और परियों के देश 'श्याम', जो आज का आधुनिक थाईलैंड है। थाईलैंड जाने के लिए वायुयान द्वारा पटना वाया कोलकाता थाईलैंड पहुंचे। थाईलैंड के पास पहुंचने पर पता चला कि जो मेरे पिताजी ने श्याम का वर्णन किया था ,उसके उलट