‘टोटल धमाल’ फिल्म रिव्यू 

(51)
  • 11.7k
  • 2
  • 2k

‘टोटल धमाल’ फिल्म रिव्यू काफी अरसे से हसां-हसांके लोट पोट कर दे एसी एक फिल्म का इंतजार था और आखीरकार एसी फिल्म आ ही गई. ‘टोटल धमाल’. मनोरंजन का मस्त मजेदार तडका लेके आई है ये कोमेडी फिल्म. निर्देशन इन्द्र कुमार की 2007 में आई ‘धमाल’ एक बहेतरीन कोमेडी थी. उस सुपरहिट कोमेडी की दूसरी कडी ‘डबल धमाल’ 2011 में रिलिज हुई थी, जो की निहायती बकवास फिल्म थी. अब आई है ‘टोटल धमाल’, जो ओरिजिनल ‘धमाल’ के जीतनी कमाल तो नहीं है लेकिन ‘डबल धमाल’ से तो कहीं ज्यादा अच्छी है. ‘टोटल धमाल’ में कहानी है पैसों के पीछे भागते लालची लोगों