संवेदना

(14)
  • 5.7k
  • 2
  • 1.3k

मध्यमवर्गीय परिवार के रितुराज संगीत सीखने के दिवाने थे , आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण विधिवत संगीत सीखने से वंचित रह गए । आवाज उनकी खुली-साफ थी क्योंकि उनके पिता अच्छे गवैय्या थे, यह आवाज़ उन्हे उनके पिता से मिली थी । एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता में अपने इतने से ज्ञान से इंट्री ज़रूर पा गए थे किंतु दूसरे ही राउंड में एक से एक सिद्धहस्त गायकों के आगे टिक न सके और दौड़ से बाहर हो गए । उस दिन फिल्मी दुनिया के सह्रदय सुपरस्टार श्याम भी कार्यक्रम में मौजूद थे । रितुराज प्रतियोगिता से बाहर होने