नतू को दीवाली ने दिया बीस हज़ार का जटका जोरों से.

  • 4.6k
  • 2
  • 1.4k

हर साल की भांती इस साल भी “बांकीचाल” में दीवाली की तैयारी बड़े जोर शोर से हुई थी. सब ने अपने अपने घरों को बड़े शानोसोकत से सजाया था. बड़ी जल्दी सुबह से महिलाएं एवं बच्चे घर आँगन में रंगोली सजाने निकल पड़ते थे. बच्चों के द्वारा अपने घर की रंगोली को दूसरों की रंगोली से बेहतर दिखाने के चक्कर में दूसरों के घर की रंगोली बिगाड़ने की शरारतें भी होती थी. इस पर कई बार बच्चों में एक दूसरे के साथ मुंहलगाई और मारपीताई भी होती रहती थी. कई बार मामला बड़ो तक भी पहुंचता, और बड़ो के बीच