फरमाईश

(130)
  • 6.7k
  • 16
  • 2k

कहते हैं जहाँ प्यार होता है अक्सर वहीं तकरार भी होता है शादीशुदा जीवन में अगर प्यार होता है तो पति पत्नी में तकरार , नौंक झोंक हलके फुल्के झगड़े होना भी आम बात है .. और आस पडोस का समाज भी पति पत्नी के आपस के प्यार पर तो कोई खास तवज्जो दे या ना दे लेकिन तकरार के पलों को जरुर बड़े खुश होकर देखता भी है ,और आजकल तो मोबाइल में कैद करने का मोका भी नहीं छोड़ता ..कभी कभी तो उस मोबाइल विडिओ को वायरल कर बड़े चटखारे लेता है आखिर जब बात फैलती है