डाइवर्ट कॉल (एक लव स्टोरी)

(71)
  • 10.5k
  • 9
  • 4.1k

आप सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार आप सभी ने जैसे मेरे सभी लेखो को अपना बहुमूल्य पल देकर मेरे उत्साह को बढ़ाया है उसी उत्साह के साथ आज मैं एक सच्ची लव स्टोरी (डाइवर्ट कॉल )लेकर हाजिर हु बस पात्र और स्थान का नाम परिवर्तित है। आप सभी साथियो से उम्मीद करता हु इस लेख को भी आप अपना बहुमूल्य पल और स्नेह से नवाजें। माँ चिल्लाते हुवे ये आजकल के बच्चे भी न दिन भर फ़ोन में ही घुसे रहते है। पता नही इनको इसके अलावा और कोई काम-वाम भी नहीं होता। हम लोगों का समय था तो