फिल्म रिव्यूः 'ऊरीः द सर्जिकल स्ट्राइक'… भारतीय सैन्य के गौरवान्वित प्रकरण की बहेतरिन प्रस्त

(56)
  • 8.9k
  • 6
  • 2.1k

भारत में जहां दर्शकों को हमेशा मनोरंजन की भूख रहती है वहां पर युद्ध पर आधारित फिल्म बनाना थोड़ा मुश्किल लगता है. कभी कभी कोई ‘बॉर्डर’ या ‘हकीकत’ जैसी फिल्में दर्शकों के अपेक्षा पर खरी उतरती है, लेकिन ज्यादातर वॉर फिल्में बॉक्सऑफिस पर असफल होती दिखाई देती है. ‘बॉर्डर’ के ही निर्देशक जे.पी.दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ पिछले साल कब आई और कब गई किसी को पता भी नहीं चला. इस बार निर्देशक आदित्य धर ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ नाम की वॉर फिल्म लेकर आए हैं. ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म बनी है 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान ऑक्यूपाइड