खाने को नहीं मिला

(19)
  • 7.8k
  • 3
  • 1.8k

दीवार पर स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा सालाना जारी इम्तहानों की टेप से चिपकाई लिस्ट थी और उस दीवार से चिपके टेबल पर एक ओर आर.एस. शर्मा, अरिहंत और अग्रवाल की किताबों का ढेर था, तो दूसरी ओर पैरामाउंट कोचिंग क्लासेस के नोट्स का ढेर था, जिन्हें आदेश पूरी तरह चाट चुका था। टेबल की दूसरी ओर दीवार से सटकर एस.एस.सी. पोर्टल से निकाले सैम्पल पेपर्स थे जिन्हें आदेश कई बार लगा चुका था। आदेश ने कुर्सी पर बैठते हुए इतनी ज़ोर से पैर हवा में मारा कि वो टेबल के पाये के नीचे लगे पत्थर को लगा और पत्थर