. ? वो कौन था? ? सूर्य अपनी लालिमा युक्त किरणें बिखेरता हुआ अपने अस्तचल में जा छुपा था एक गाँव जो जंगल के पास था उस गाँव का प्लैटफॉर्म लगभग जंगल से ही सटा हुआ था वो अंधेरे के आगोश में समा जा चुका था क्यों कि प्लैटफॉर्म गाँव में होने के कारण उसका विकाश भी गाँव की तरह मंद गति से चल रहा था इसलिए वहां पर किसी भी तरह की रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी वहां पर अंधेरा होने पर कोई भी ग्रामीण नहीं जाता था इसका कारण वहां रोशनी का ना होना के साथ उस प्लैटफॉर्म