बेवजह...

  • 9.1k
  • 3
  • 2.7k

बेवजह....भाग १....राजस्थान की जलाने देने वाली गर्मी मैं... एक लड़का जो महज १४ - १५ साल का होगा, सुनसान रास्ते पर लडखडाते हुए चल रहा है, पिघलादेने वाली गर्मी... सामने सब कुछ धुन्दला सा दिख रहा था उसके... लडखडाते हुए कदम मानो रास्ते से कोई जंग लड़ रहे थे... धीरे धीरे आगे बढ़ता हुआ वो लड़का आखिर थक हार कर गिर पड़ा मगर उसका हौसला ना गिर पाया... पानी पानी कहते हुए पानी की प्यास से जूझते हुवे रेंगते रेंगते वो आगे सरकने लगा और बस कुछ ही देर मैं बेहोस होगया....