लव स्ट्रीट

(104)
  • 11.5k
  • 30
  • 2.9k

वक्त न जाने कब करवटें बदल कर बाल्य अवस्था से युवा अवस्था में प्रवेश कर चुका था। कोमल गालो पर भूरी-भूरी सुनहरी दाढ़ियों संग मुलायम-मुलायम मूँछें अपनी अस्तित्व बढ़ाने को तत्पर्य था। उम्र का सोलह सावन देख चुका अक्षत अपने देह विन्यास में आये अचानक परिवर्तन से बहुत ज्यादा ही इक्साइटेड था। आखों में अजीब सी चमक!!! एकदम मदमस्त हाथी के समान, हमेशा ख्याली घोड़े पर सवार। दिल में झिंग-झिंग-झिंग-झिनक बजने लगा था। टवैल्थ क्लास का सबसे क्यूट माचो बॉय जो पूरे स्कूल के लड़कियों की दिल की धड़कन बना हुआ था। तत्काल शारिरिक परिवर्तन से अक्षत उम्र से पहले