प्रकृति मैम

(22)
  • 7.6k
  • 3
  • 3.3k

अरे सर, रुटना रुटना ...अविनाश दौड़ता-चिल्लाता आया। -क्या हुआ? मैं पीछे देख कर चौंका। -सर, टन्सेसन मिलेडा। -अरे कन्सेशन ऐसे नहीं मिलता। मैंने लापरवाही से कहा। -तो टेसे मिलटा है? -उसके लिए प्रिंसिपल को सिगनेचर करने पड़ते हैं। मैंने समझाया। -तो टर दो, आप ही तो हो। -अरे बेटा, उस पर स्कूल की सील लगानी पड़ती है। मैं बोला। -तो लडाडो न सर। -सील यहाँ नहीं लाये। मैंने बताया। -ट्यों नहीं लाये? -चुप ! अब मुझे गुस्सा आ गया था।