पशुओं में मृगराज सिंह हूँ और मछलियों में घड़ियाल

(15)
  • 10.3k
  • 4
  • 2.2k

पशुओं मैं कृष्ण का मृगराज सिंह और मछलियों में घड़ियाल को चुनना कई सारे सवाल पैदा करता है , कृष्ण मृगराज सिंह को हीं चुनते है, अपनी विभूति को दर्शाने के लिए , पशुओं में हाथी हैं , डायनासोर हैं, बाघ है , चीता है , ऊंट है , घोडा है , गाय है , मृग है , कुत्ते हैं , खरगोश है , पशुओं की हज़ारों प्रजातिओं में कृष्ण का मृगराज सिंह को हीं चुनना सोचने वाली बात है . जब मछलियों में श्रेष्ठतम की बात आती है तो कृष्ण घड़ियाल चुनते है , व्हेल नहीं , डॉलफिन नहीं . अगर कृष्ण ने ये बात कही है तो निश्चित हीं रूप से ये महत्वपूर्ण बात है . आखिर क्या कहना चाहते है कृष्ण .