दी सुपरहीरो - बीगीनिंग ऑफ़ वन

  • 17k
  • 5
  • 3.6k

यह कहानी ऐसे ही एक साधारण युवक राहुल की है, जो एक कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी करता है. वो हमेशा अपना काम पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करता है उसके भी वही अरमान है जो हर इंसान के मुंबई में होते है एक अच्छी जिंदगी और खूब सारी सफलता पाने की ख़ुशी! मगर राहुल ने ये कभी नहीं सोचा था, के उसकी इस सीधी साधी जिंदगी में एक ऐसा बदलाव आयेगा जो उसकी जिंदगी और उसके अगले कर्म को ही बदल देगा और बना देगा उसे एक अजूबा "दी सुपरहीरो वन"