झा का मतलब क्या

(12)
  • 16.4k
  • 1
  • 2.1k

एक दिन रोज की तरह मैं ऑफिस से घर गया तो मेरा बेटा कुछ नाराज सा बैठा हुआ था . मैंने उससे पूछा : बेटा क्यों नाराज हो ?पुत्र : पापा आज स्कूल में मुझे डाँट पड़ी . मैडम ने मेरे नाम का मतलब मुझसे पूछा तो मैं बता नहीं पाया . पापा आपने मुझे मेरे नाम का मतलब क्यों नहीं बताया ?पिता : बेटा तुमने मुझे पूछा नहीं . तुम्हारे नाम आप्तकाम का मतलब होता है, वों जिसकी सारी ख्वाहिशें पूरी हो गयी हो .पुत्र : ख्वाहिशें मतलब ?पिता : इसका मतलब जो तुम्हे अच्छा लगता है .जैसे की तुम