माइ सेल्फ शुभम , नाम तो सुना होगा?

  • 16.5k
  • 2.9k

माइ सेल्फ शुभम ,नाम तो सुना होगा? 'ओम गं गं गणपते नमो नमः' का जाप करते हुए जैसे ही अवन्ति ने पूजा घर से बाहर पाँव रखा उसकी पोती खनक दौड़ती हुई आई और अवन्ति से लिपटते हुए बोली, 'दादी माँ मुझे बचा लो' 'अरे क्या हो गया । कौन आ गया खनक?' चश्मे को साड़ी के पल्ले से मलकर अवन्ति ने आँखों पर चश्मा चढ़ाया ओर इधर उधर देखने लगी।खनक ने मेज़ के नीचे घुसते हुए दादी अवन्ति को चुप रहने का इशारा किया।तभी खनक की माँ 'सुजाता' चिल्लाती हुई उधर पहुँच गईं।'खनक बाहर निकल आज मैं