जिन्नात की दुल्हन -11

(118)
  • 24.9k
  • 8
  • 11.1k

खलील घर लौटा!तब वो काफी परेशान था!घर में चौखट पर अम्मी चहल कदमी कर रही थी!खलील को देखते ही उनकी जान में जान आई !बोली- न जाने सब को क्या हुआ है जो मुझसे कोई बात भी करना नहीं चाहता? और बिन बताए ही घर से बाहर निकल जाते हैं सब? बताओ खलील कहां गए थे तुम सुबह से? तुम्हारे जाते ही गुलशन भी चली गई थी! और तुम्हारे पापा वह भी तो दबे पाँव निकल गए!समझ में नहीं आता कि किस फिराक में है वह..?"फिलहाल अम्मी के दिमाग में कोई परेशानी खलील डालना नहीं चाहता था!