खुशी का रास्ता

(12)
  • 5.1k
  • 2
  • 1.1k

सुबह के छः बजे बस स्टॉप की कुर्सी पर हाथ में मोबाइल लिए बैठी एक युवा लड़की बहुत ही तनावग्रस्त है। लड़की बार-बार अपना मोबाइल देखकर कभी सर पर हाथ रखती है, कभी क्रोध से अपने घूटने पर मुक्का मारती है और कभी अपने सर के खुले बालों को पीछे करती है।इस बीच एक युवा लड़का गहरी सोच में डूबा हुआ कंधे पर ऑफ़िस बैग लटकाए लड़की के सामने से गुजरते हुए लड़खड़ाकर  गिर जाता है।लड़की चुपचाप उसकी ओर देखती है।लड़का कुछ देर सड़क पर पड़ा रहने के बाद धीरे-धीरे सीधा होकर बैठकर अपनी कोहनी और अपने घूटने को सहलाने