कारगिल युद्ध का वीर सिपाही

(113)
  • 13k
  • 13
  • 2.5k

कारगिल युद्ध का वीर सिपाही नेशनल हाइवे १ अल्फ़ा से एकदम सटी तोलोलिंग पहाड़ी पर चढती ग्रेनेड बटालियन जो कश्मीर में तैनात थी को कारगिल युद्ध के चलते द्रास सेक्टर में डिप्लोइड कर दिया गया था. पन्द्रह दिन पहले घर में गूंजती शहनाई और विवाह के गीतों की खुशियों के बीच योगेन्द्र ने सोचा भी न था कि २० मई को जम्मू में ड्यूटी पर वापस आने की रिपोर्टिंग करते ही तोलोलिंग पहाड़ी पर कूच का आदेश हो जायेगा. फिर भी देश तो पहले है योगेन्द्र तुरंत अपनी बटालियन के साथ रवाना हो गये, द्रास सेक्टर की पहली पहाड़ी-