चलो जीते हैं : प्रधानमंत्री मोदी का आदर्श बचपन

(11)
  • 7.2k
  • 2
  • 1.4k

मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए रचा गया षडयंत्र ऐसा बहुत कम हुआ है कि किसी राजनेता के जीवन से प्रेरित होकर कोई फिल्म उनके पद पर बने रहते हुए बनती है और उसे राज्य सभा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक देखी और सराही जाती है. मंगेश हाडवळे द्वारा निर्देशित बत्तीस मिनट की यह शॉर्ट फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन के संघर्षों और जीवन को खुद के लिए नहीं दूसरे के लिए जीने की प्ररणा पर आधारीय सन्देश पर बनाई गयी है. चाय बेचने वाले 'नरु' या ‘नरिया’ पर फिल्म बनना और प्रधानमंत्री से लेकर वैश्विक पटल पर एक