एक इंसान के लिए पैसा लग्जरी से ज्यादा अपनी जिंदगी की जद्दोज़हद से जूझने के लिए अति आवश्यक है। अक्सर देखने में आता है कि पैसे की तंगी इंसान को कुछ गलत कदम उठाने के लिए मजबूर कर देती है, मगर आज जिस शख्सियत से आपका परिचय कराने जा रही हूँ, पैसे के अभाव ने उसे अंधेरे के गर्त में नहीं झोंका बल्कि इस शख्स के मुश्किल हालातों ( आर्थिक रुप) ने एक नई सृजनात्मक सोच को जन्म दिया और इसी सोच के परिणाम स्वरुप San Francisco, California, United States America में सन् 2007 में एक छोटी सी कंपनी ने