चितकबरे बैंड का रहस्य - 4

(76)
  • 18.4k
  • 7
  • 6.9k

उसने अलमारी को थपथपाते हुए पूछा “ इसमें क्या है ?” “मेरे सौतेले पिता के व्यावसायिक कागज़ात ” “इसका मतलब है कि आपने उन्हें अन्दर से देखा है ?” “कुछ साल पहले केवल एक बार मुझे याद है कि उसमें बहुत सरे कागज़ात थे ” “उदाहरण के लिए इसमें बिल्ली तो नहीं है ” “नहीं कैसा अद्भुत विचार है?” “इसे देखे ” उसने एक छोटा सा दूध का कटोरा लिया जो अलमारी के ऊपर रखा हुआ था “नहीं हमने कोई बिल्ली नहीं पाल रखी है परन्तु एक चीता और एक लंगूर जरुर है ”