चितकबरे बैंड का रहस्य - 3

(48)
  • 16.9k
  • 4
  • 7.8k

“तुम दोनों में से होम्स कौन है?’ उस विचित्र आदमी ने पूछा “मेरा नाम होम्स है श्रीमान, परन्तु आप मुझसे क्या चाहते है?” मेरे साथी ने कहा “मैं स्टोक मोरान से डाक्टर ग्रिम्स्बाई रोयलोटट् हूँ ” “वास्तव में डाक्टर!” होम्स ने नीरसता के साथ कहा ”कृपया बैठ जाइये ” “मैं बैठूँगा नहीं मेरी सौतेली पुत्री यहाँ आई थी मैंने उसे यहाँ आते हुए देखा था वह आपसे क्या कह रही थी?” ”यह साल का थोड़ा ठंडा समय है,” होम्स ने कहा बुड्ढा जोर से चीखते हुए बोला “वह क्या कह रही थी?”