बोसकोंब वैली का रहस्य - 3

(43)
  • 7.7k
  • 6
  • 3.2k

“और उससे आपको क्या जानकारी मिली?” “कुछ नहीं” “वो कोई रोशनी नहीं डाल पाया?” “ज़रा भी नहीं। एक बार के लिए मैं यह मानने को तैयार था कि उसे पता है यह काम किसने किया है और वो उसे बचा रहा है, पर अब मुझे यक़ीन है कि वो भी उतना ही उलझा हुआ है जितने बाक़ी सब। वो उतना चालक युवक नहीं है, हालाँकि देखने में सुहावना है और, मैं मानता हु की दिल का भी अच्छा है।”