रेड हेडेड लीग - 3

(35)
  • 9.9k
  • 6
  • 4.5k

एक हंसमुख दिखने वाले क्लीन-शेवन नौजवान ने दरवाजा खोला और उसे अंदर आने को कहा होम्स ने कहा, धन्यवाद, मुझे तो बस आपसे स्ट्रैंड का रास्ता पूछना था असिस्टेंट ने दुकान का दरवाजा बंद करते हुए तुरंत कहा, वहाँ सामने, दाएँ से तीसरा और बाएँ से चौथा जब हम चलने लगे तो होम्स ने कहा “वह बहुत अक्लमंद है ” उन्होंने कहा “मेरी समझ में वह लंडन का चौथा सबसे जहीन इंसान है यकीन से तो नहीं, फिर भी वह लंडन का तीसरा सबसे अक्लमंद इंसान होने का दावा भी कर सकता है मैं इससे पहले भी उसके बारे में थोड़ा-बहुत जनता हूँ ”