वचनबद्ध

(15)
  • 9.1k
  • 2
  • 1.6k

स्लेटी पैंट-शर्ट और सफ़ेद शलवार-स्लेटी कुर्ता वाले उस क्लास में सबसे अलग... जैसे सूखे हुए बाग़ में सुर्ख गुलाब का फूल. उसके आने से न सिर्फ चलता हुआ लेक्चर रुका बल्कि कईयों की सांसे भी थम गईं. सब उसे निहार रहे थे तभी प्रशिक्षक महोदय ने संक्षिप्त सा परिचय दिया, ‘ये मिस सुनीता है और अब से आपकी बैच मेट है’, वो वहीँ सबसे आगे बैठ गयी. लेक्चर के बाद सुनीता ने शालीन मुस्कान के साथ आस पास की लडकियों से परिचय प्राप्त किया, ये मुस्कान उसे और भी आकर्षक बना रही थी. इस दौरान सुनीता अपनी तेज नजरों से सबके चेहरों को स्कैन कर रही थी... लड़के भी उत्सुकतावश उसी को देख रहे थे. अगले कुछ दिन वो ही सबकी चर्चा का केंद्र बनी रही विशेषरूप से लड़कों की. उसके आने से वहां की दूसरी लड़कियां ऐसे महत्त्वहीन हो गयी थी जैसे चाँद के आने से सितारों की सुन्दरता लुप्त हो जाती है…