क्षण भर जीवन मेरा परिचय

  • 12.8k
  • 4
  • 2.8k

वह कवि जिसकी कविताएं कठिनाइयों की बात करते हुए भी जीवन से भागने की बजाय उसे गले लगाने की प्रेरणा देती हैं। जहाँ सपनों का मधुर संसार तो है किंतु पांव पूरी दृढ़ता से ज़मीन पर चिपके रहते हैं। जहाँ आप जीवन की सच्चाइयों के बीच भी मधु का आस्वादन कर सकते हैं। वह कवि हैं मधुशाला के रचयिता श्री हरिवंश राय बच्चन। बच्चन जी हालावादी काव्य के अग्रणी कवि हैं। बच्चन जी ने जीवन के सारे अवसादों के साथ जो भी मधुर या आनंददायक है उसे अपनाने की सीख दी है। अपनी कमियों पर विजय प्राप्त कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।