Swarg Me Bharti

  • 8.2k
  • 1
  • 1.6k

किसी शायर ने कहा है कि 'जहां सौ-सौ बरस की हूरें हों, उस जन्नत का क्या करे कोई।' स्वर्ग में कुछ अप्सराओं ने वीआरएस ले लिया, तो किसी को किसी गलती के चलते फोर्स लीव पर भेज दिया गया। ऐसी स्थिति में जब अप्सराओं की कमी स्वर्ग लोक में महसूस की जाने लगी, तो स्वर्गाधिराज ने अप्सराओं की वेकेंसी निकाली है। वहां भर्ती चालू है अप्सराओं की। वहां से आए फैक्स के मुताबिक, यह भर्ती अभी कुछ साल तक जारी रहने वाली है। विश्वास न हो, तो पढ़ लीजिए यह व्यंग्य।