एवरलास्टिंग प्यार - Letter to your Valentine

  • 7k
  • 1
  • 1.7k

प्यार तो सदा से है और सदा बना रहे बस उसमे थोड़ा कुछ बदल जाये। वह थोड़ा कुछ क्या है यही तो बताना है तुम भी सोचते होंगे कि कह कर क्यों नहीं बता दिया लेकिन कह कर बताने से ज्यादा अच्छा लिख कर बताना लगा मुझे। अब तुम पढ़ कर देखो तुम्हें कैसा लगा। जानते हो हम जब युवा थे तब अपनी दादी नानी के प्यार करने के तरीकों के कायल थे और अब। ओहो सब बता दूँगी तो फिर तुम पत्र थोड़े न पढ़ोगे।