अपना घर

  • 18.6k
  • 3.3k

प्रस्तुत कहानी मीरा भक्तिन हमारे समाज की उस संस्कृति से अवगत कराती है, जहां आज भी सोलहवीं शताब्दी की धारणाएं प्रचलित हैं । समय के प्रवाह के साथ युग बदल चुका है, किंतु यहां पर पुरुष सत्तात्मक समाज का दृष्टिकोण आज भी नहीं बदला है । वह स्त्रियों को दोयम दर्जे पर रखता है । पुरुषों की इस रूढ़ मानसिकता का शिक्षित सुसंस्कारित स्त्रियों पर पड़ता प्रतिकूल और नकारात्मक प्रभाव ज्यादा खींचने पर टूटने वाली युक्ति को चरितार्थ कर रहा है । इस नए परिवेश में मानव धर्म अपने प्राकृत अर्थ को खोज रहा है नए मूल्य मार्गदर्शन कर रहे हैं और उद्घोष कर रहे हैं कि समाज की मूल इकाई परिवार की सुख-संपन्नता तभी अक्षुण्ण रह सकती है, जब समय की मांग के अनुसार पुरुष अपनी मानसिकता में परिवर्तन करके स्त्री के महत्व को हृदयंगम करे ।