नींबू पानी

(39)
  • 6.8k
  • 27
  • 1.3k

लेकिन मुझे तो शिकायत है। चेयरमेन गुप्ता ने कहा, मैं आपको पाँच लाख रुपया महीना देता हूँ और आप पूरे दिन हस्पताल का एक भी कमरा नहीं भरते, न ही कोई कीमती टेस्ट लिखते हैं, बस नींबू पानी पिलाकर मरीजों को ठीक कर देते हैं, ऐसे कैसे चलेगा।