विजय पथ के अनुभव

(18)
  • 9.4k
  • 1.6k

इस काव्य संग्रह में तीन कविताएँ सकलित है , प्रथम काव्य में चिन्ता एवं चिता के वार्ता की कल्पना से वर्तमान परिदर्श्य से जोड़ कर कटाक्ष के साथ ,सन्देश दिया है , द्वितीय काव्य में पुरातन परिवार एवं आधुनिक परिवार में विधमान परिवर्तन पर प्रकाश डाला गया है, तृतीय काव्य चाँद का सन्देश में चाँद के माध्यम से सन्देशीत किया गया है