गुलाटी कला महातम्य

  • 6.7k
  • 1.7k

वह बोला, भाई लोगो, पलटना उर्फ़ गुलाटी शीर्ष स्तर का एक अद्भुत और बेहद रोमांचक कला है तथा चराचर सृष्टि में उससे केवल मानव मात्र ही परिचित हैं. वहाँ भी सभी मानव को वह सौभाग्य प्राप्त नहीं होता-जो पूँछ हीन पशु हैं. यद्यपि जिनका उससे वास्ता पड़ा है, वह भी स्वयं को उससे परिचित होना स्वीकारने से कतराते हैं.